scorecardresearch
 

Paytm mall सेल: Apple से लेकर Google तक यहां मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

एक तरफ जहां फ्लिपकार्ट और अमेजन अपने अपने सेल की तैयारी में लगी हैं, तो दूसरी तरफ पेटीएम ने भी Paytm कैशबैक सेल की शुरुआत कर दी. ई-कॉमर्स कंपनी ने इसे मेरा कैशबैक सेल नाम दिया है. ये सेल 3 दिन तक चलेगी, इसकी शुरुआत आज से की गई है और अंत 23 सितंबर को की जाएगी.

Advertisement
X
Paytm mall सेल
Paytm mall सेल

Advertisement

एक तरफ जहां फ्लिपकार्ट और अमेजन अपने अपने सेल की तैयारी में लगी हैं, तो दूसरी तरफ पेटीएम ने भी Paytm कैशबैक सेल की शुरुआत कर दी. ई-कॉमर्स कंपनी ने इसे मेरा कैशबैक सेल नाम दिया है. ये सेल 3 दिन तक चलेगी, इसकी शुरुआत आज से की गई है और अंत 23 सितंबर को की जाएगी. सेल के दौरान अलग-अलग स्मार्टफोन ब्रांड्स पर 15,000 रुपये तक के कैशबैक दिए जा रहे हैं. Apple, Samsung, Google, Gionee, Vivo, Motorola जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम इसमें शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त जो ग्राहक ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से स्मार्टफोन की शॉपिंग करते हैं, उन्हें 5 प्रतिशत का एक्सट्रा कैशबैक दिया जाएगा. Paytm Mall में Intex, Asus, HTC और Gionee स्मार्टफोन्स पर 16 प्रतिशत तक कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. हालांकि Paytm पर दिए जा रहे कैशबैक फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल की तुलना में उतने आकर्षक नहीं हैं.

Advertisement

हम आपको यहां कुछ बड़े ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं. Paytm Mall पर जेट ब्लैक iPhone 7 Plus (256GB) को 76,900 रुपये में सेल किया जा रहा है, वहीं जेट ब्लैक iPhone 7 Plus (128) को ग्राहक  65,500 रुपये में खरीद पाएंगे. जो ग्राहक  iPhone 7 (256GB) को खरीदना चाहते हैं, उन्हें ये 58,399 रुपये में मिलेगा. इसी तरह जेट ब्लैक iPhone 7 (32GB) और जेट ब्लैक iPhone 7 (128) को ग्राहक क्रमश: 48,595 रुपये और 56,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

पेटीएम कैशबैक सेल में Apple iPhone 6- 32GB स्पेस ग्रे वैरिएंट को 27, 335 को सेल किया जा रहा है तो वहीं इसका गोल्ड वैरिएंट 27,480 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा. Google Pixel 32 GB को पेटीएम मॉल में 41,788 में सेल किया जा रहा है जो फ्लिपकार्ट और अमेजन की तुलना में सबसे कम कीमत है. सैमसंग लवर्स के लिए सेल में कुछ ऑफर्स हैं जैसे Samsung Galaxy J3 Pro (2GB रैम/16GB) को 7,090 रुपये में सेल किया जा रहा है.

इसी तरह- Moto C (16GB) को 5,894 रुपये में, Vivo V5s (64GB) मैट ब्लैक वैरिएंट 16,600 रुपये में, Moto E4 (16GB स्टोरेज) गोल्ड कलर वैरिएंट 8,590 रुपये में, Lenovo K6 Power (32GB) 9,909 रुपये में और Lenovo Z2 Plus (64GB) को 13,599 रुपये में सेल किया जा रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement