इस साल की शुरुआत में डिजिटल वॉलेट कंपनी Paytm ने अपने पेमेंट बैंक को ट्रेडिशनल बैंकों जैसे फीचर्स के लॉन्च किया था. पेटीएम ने मई में कहा था कि पेमेंट बैक को ग्राहकों के लिए इस साल के अंत तक लाइव कर दिया जाएगा. अब कंपनी ने इसे भारतीय ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया है.
हालांकि, इस सेवा को केवल पेटीएम बीटा ऐप में ही लाइव किया गया है. जो पेटीएम यूजर्स इस पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं वो पेटीएम ऐप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि वही यूजर्स पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं जो पेटीएम द्वारा वेरिफाइड यूजर होंगे.
इसके लिए यूजर्स को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरिफाई कराना होगा और जिन ग्राहकों का अकाउंट KYC द्वारा वेरिफाइड नहीं होगा उन्हें ऐप में पेमेंट बैंक नजर नहीं आएगा.
यूजर्स को अकाउंट खोलने के लिए ऐप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड करना होगा, इसके बाद अपने सारे क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा और फिर प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा. प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद यूजर्स को माय सेविंग अकाउंट मेन्यू नजर आएगा, इसे क्लिक कर स्टेप्स फॉलो करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद यूजर्स का पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद वर्चुअल पेटीएम पेमेंट बैंक रुपे कार्ड यूजर्स के हवाले कर दिया जाएगा.