scorecardresearch
 

छोटे व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगा mPOS

कैशलेस युग में Payworld का mPOS छोटे व्यापारियों के लिए है बेहतर ऑप्शन.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

Payworld भारत की बड़ी असिस्टेड वॉलेट अपने Payworld mPOS (मोबाइल पॉइंट ऑफ सेल) के जरिए ग्रामीण और छोटे शहरों में छोटे व्यापार को बचाने के लिए आ गई है.

Google के इस ऐप के जरिए बच्चे भी बना सकते हैं गूगल अकाउंट

ये mPOS आज के कैशलेस युग में डिजिटल पहल को आगे बढ़ाते हुए व्यापारियों को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड एक्सेप्ट करने की क्षमता दे रहा है. Payworld के mPOS के जरिए व्यापारीं किसी भी बैंक के कार्ड को एक्सेप्ट कर सकते हैं.

Payworld ने mPOS के ऑपरेशन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और HDFC के साथ पार्टनरशिप किया है. ये mPOS मशीनें छोटे रकम की मुद्रा भी निकाल सकती हैं. mPOS की कम कीमत होने की वजह से ये रिटेलर्स तक अपनी पहुंच बनाएगा.

इस ऐप से वर्चुअली ट्राई करें अपना बेस्ट मेकअप

Advertisement

Payworld के mPOS के ऑपरेशन के लिए किसी एक्स्ट्रा इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत नहीं है. रिटेलर्स को इसके लिए अपने स्मार्टफोन में Payworld ऐप को डाउनलोड करना होगा और कार्ड रिडर डिवाइस को ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद इससे कार्ड को स्वाइप किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement