scorecardresearch
 

दुनिया भर में जारी कंप्यूटर की बिक्री में गिरावट, जानें क्या है इसकी वजह

कंप्यूटर्स के बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, गार्टनर ने आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक पीसी का मार्केट शेयर कम हो रहा है.

Advertisement
X
पर्सनल कंप्टूर के दिन लद रहे हैं
पर्सनल कंप्टूर के दिन लद रहे हैं

Advertisement

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की बिक्री में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 6.89 करोड़ रही. मार्केट रिसर्च कंपनी गार्टनर ने बुधवार को आंकड़े जारी किए हैं.

गार्टनर के प्रधान विश्लेषक मिकाको कितागावा ने बताया, 'दो महत्वपूर्ण बुनियादी मुद्दे हैं जिसका पीसी बाजार के परिणाम पर असर पड़ा है. पहला- कंज्यूमर डिवाइसों में अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण पीसी का जीवनकाल बढ़ गया है और दूसरा उभरते बाजारों में पीसी की मांग कमजोर है'

कितागावा का कहना है कि उभरते बाजारों में कस्टमर्स स्मार्टफोन और फैबलेट से ही पीसी की जरूरतें पूरी कर लेते हैं और इसके लिए अलग से एक डिवाइस रखने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ती.

गौरतलब है कि चीनी कंपनी लेनोवो पीसी मार्केट में पहले पायजान पर बरकरार है और उसकी बाजार में हिस्सेदारी 20.9 फीसदी है. अमेरिकी कंपनी एचपी दूसरे नंबर पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 20.4 फीसदी है.

Advertisement

डेल तीसरे स्थान पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14.7 फीसदी जबकि ऐसुस चौथे नंबर पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 7.8 फीसदी है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है पीसी मार्केट में ऐप्पल की हिस्सेदारी महज 7.2 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement