scorecardresearch
 

आईएस के खिलाफ पेंटागन तेज करेगा साइबर हमला, कम्यूनिकेशन टूल्स को करेगा बर्बाद

पेंटागन ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ साइबर अटैक तेज करने का ऐलान किया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने इसे यूज करके आतंकियों के कम्यूनिकेशन को तहस-नहस करने की बात कही है.

Advertisement
X
पेंटागन आईएस के खिलाफ लेगा साइबर अटैक की मदद
पेंटागन आईएस के खिलाफ लेगा साइबर अटैक की मदद

Advertisement

पेंटागन ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह नासूर बने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई के साथ-साथ साइबर हमले भी तेज कर रहा है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'हम युद्ध के मैदान में आईएस की कार्रवाई और उनके कम्यूनिकेशन टूल्स को तहस-नहस करने के लिए साइबर अटैक्स भी यूज कर रहे हैं.'

कार्टर के मुताबिक, साइबर हमलों का मकसद आईएस की पकड़ और मोनोपोली को खत्म करना और उनके नेटवर्क से उनका भरोसा हटाना है, ताकि यह आगे काम न कर पाए.

कार्टर ने इसके लिए कुछ चौंकाने वाले रुख अपनाए जाएंगे और आईएस पर साइबर अटैक भी तेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम यह उसी तरह कर रहे हैं, जैसे सीरिया और इराक में कर रहे हैं. चाहे यह हवाई हमले हों, जमीनी लड़ाई या फिर साइबर अटैक हों. हम हर तरह के हमले तेज करने पर ध्यान दे रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement