scorecardresearch
 

क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Penta T-Pad WS704Q

पेंटल टेक्नोलॉजीज ने 7 इंच स्क्रीन वाला 3G टैब 5,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस टैबलेट में क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Penta T-Pad
Penta T-Pad

पेंटल टेक्नोलॉजीज ने 7 इंच स्क्रीन वाला 3G टैब लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. इस टैबलेट में क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम दिया जा रहा है.

इस ड्यूल सिम टैबलेट की स्क्रीन हाई रेज्यूलूशन (1024x600) की है जो मल्टी टच सपोर्ट करती है. इस टैब में 8GB की इंटरनल मेमोरी होगी और 1.2GHz की स्पीड वाला क्वाडकोर प्रोसेसर होगा. यह टैबलेट एंड्रॉयड के वर्जन 4.4.2 पर चलेगा.

इस 3G टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस टैब को मेटैलिक फिनिश दिया गया है. पेंटल का दावा है कि यह टैब पहले वाले वर्जन से ज्यादा फीचर्स और बैट्री बैकअप वाला होगा.

पेंटल टेकनॉलजीज के एमडी विजेंदर सिंह के मुताबिक यह टैब डिजिटल इंडिया कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है और हर घर को इस कैंपेन से जोड़ने के लिए सस्ता टैबलेट लॉन्च किया है. उनके मुताबिक यह टैबलेट सिर्फ होम शॉप 18 से खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement