वैश्विक साइबर सिक्योरिटी कंपनी सिमांटेक ने गुरुवार को कहा कि 27 जून को नए रैंसमवेयर 'Petya' हमले से एशिया प्रशांत और जापान (एपीजे) क्षेत्र में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रभावित होने वाले देशों में वह सातवें पायदान पर है.
सरकार ने बुधवार को पुष्टि की कि रैंसमवेयर हमले से देश का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह मुंबई का जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और वैश्विक कंपनियों की कुछ स्थानीय विनिर्माण इकाइयां प्रभावित हुईं.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हालांकि कहा कि यूक्रेन और रूस से शुरू हुए व्यापक रैंसमवेयर हमले से भारत व्यापक स्तर पर अपने को सुरक्षित रखने में कामयाब रहा है.
गुरुवार को एक पोस्ट में सिमांटेक सिक्योरिटी रिस्पॉन्स के एक जांचकर्ता ग्रेविन ओ'गोरमान ने कहा, 'Petya रैंसमवेयर हमला स्पष्ट तौर पर वाना क्राई हमले से प्रेरित था, जो पिछले महीने खासा चर्चा में रहा था. वाना क्राई के उद्देश्य अब तक स्पष्ट नहीं हुए हैं.'