अपने ऑडियो सिस्टम और लाइटिंग के लिए मशहूर कंपनी फिलिप्स अब एक नया डुएल सिम मोबाइल फोन पेश करने जा रही है, जिसमें कई फीचर हैं. यह है W 8555 क्वाड कोर हैंडसेट और यह उसके ज़ीनियम सीरीज का हिस्सा है.
फिलिप्स ज़ीनियम W 8555 में कई शानदार फीचर हैं और इसकी कीमत 22,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच है. इस फोन का वज़न 200 ग्राम है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है. यह जेली बीन 4.2 पर आधारित है और इसका रैम 2 जीबी का है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है, जिसमें 32 जीबी का एक्टर्नल कार्ड का सपोर्ट भी है. यह 1.5 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से लैस है.
इसका रियर कैमरा जबर्दस्त है और वह 13 एमपी का ऑटो फोकस है. इसमें जियो टैगिंग, फेस डिटेक्शन और एलईडी फ्लैश भी है. रियर कैमरा फुल एचडी (1080) वीडियो प्रति सेंकेंड 30 फ्रेम की रफतार से भेज सकता है.
कैमरे के अन्य फीचर 3जी, 2जी, ब्लूटुथ 4.0, एनएफसी, माइक्रो यूएसबी 2.0, वाई फाई और जीपीएस हैं. इसकी बैटरी बहुत शक्तिशाली (3300एमएएच) है और यह 18 घंटे का टॉक टाइम देती है.