scorecardresearch
 

ऐसे रिचार्ज करें अपना मेट्रो कार्ड, मिलेगा 65 रुपये का कैशबैक

कंपनी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में बहुत बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं, इसीलिए यह साझेदारी रिचार्ज के लिए पेमेंट मोड के तौर पर UPI को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

Advertisement
X
DMRC स्मार्ट कार्ड, फोटो- Getty
DMRC स्मार्ट कार्ड, फोटो- Getty

Advertisement

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म-फोनपे ने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज सेवा की शुरुआत करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. इस साझेदारी के बाद अब फोनपे यूजर्स फोनपे ऐप से ही अपने DMRC स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं.

इस साझेदारी की खास बात ये है कि DMRC स्मार्ट कार्ड रिचार्ज सेवा के लिए UPI पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए फोनपे, DMRC का एक्सक्लूसिव पार्टनर होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो के एक बड़े स्तर पर उपयोग से इस साझेदारी से UPI पेमेंट मोड को ज्यादा से ज्यादा स्वीकार्यता दिलाने में मदद मिलेगी.

यूजर्स को अपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए अब लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि UPI के जरिए यूजर्स अब सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement

फोनपे 70 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मर्चेंट UPI लेन देन में टॉप पर है. इस साझेदारी से DMRC के लिए डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी. शुरुआती ऑफर के तहत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक फोनपे 65 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. ऑफर दिल्ली-एनसीआर में लागू है.

ऐसे करें रिचार्ज:

-अपने मोबाइल पर डाउनलोड किए गए फोनपे ऐप पर मेट्रो कार्ड रिचार्ज सेक्शन में जाकर अपना स्मार्ट कार्ड नंबर डालें.

-रिचार्ज राशि का चयन करें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें.

-भुगतान पूर्ण करने के बाद यूजर्स को रिचार्ज प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्मार्ट कार्ड को किसी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऑटोमैटिक मशीन पर टच करना होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement