scorecardresearch
 

ऐसा हो सकता है Jio का DTH सेटअप बॉक्स

Jio के आने वाले DTH सेटअप बॉक्स के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है, पर इसकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, तो जानिए कैसे फीचर्स हो सकते हैं इस सेटअप बॉक्स के...

Advertisement
X
जियो का DTH सेटअप बॉक्स (फोटो क्रेडिट- गिजमो टाइम्स)
जियो का DTH सेटअप बॉक्स (फोटो क्रेडिट- गिजमो टाइम्स)

Advertisement

रिलायंस जियो मोबाइल की दुनिया में धूम मचाने के बाद कई जगहों पर अपने ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग कर ही रहा है. लेकिन आपको बता दें कि रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड इसके साथ ही डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस लाने की भी तैयारी में है. रिपोर्ट्स की माने तो ये सर्विस इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसके सेटअप बॉक्स और रिमोट की लीक तस्वीर सामने आई है.

Hyundai की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च

Jio का DTH सेटअप बॉक्स दिखने में ब्लूटूथ स्पीकर जैसा लगता है. खबरों के मुताबिक ये Jio फाइबर या Dish से कनेक्ट होकर काम करेगा. जो कंटेट को कन्वर्ट कर चैनल्स को आपके TV पर दिखाएगा. तस्वीर में नजर आ रही रिमोट पर एक माइक का बटन का दिखाई दे रहा है जिससे इसमें वॉयस कमांड होने की उम्मीद है. जियो के DTH सेटअप बॉक्स का आकार में गोल होना ही इसे बाकियों से अलग बनाता है.

Advertisement

पैसा ट्रांसफर करना पड़ेगा महंगा, Paytm ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!

इस सेटअप बॉक्स में एक S/PDIF(सोनी/फिलिप्स डिजिटल इंटरफेस फॉर्मेट) पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और USB पोर्ट दिखाई दे रहा है. मार्च या अप्रैल में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है ये वही वक्त होगा जब JioFiber ब्रांडबैंड सर्विस भी अधिकारिक रूप से सामने आ सकती है. पर तब ये केवल कुछ शहरों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध रहेगा.

Advertisement
Advertisement