कॉलिंग और चैट एप वाइबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पब्लिक चैट के फालोअर्स की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है. वाइबर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मोदी 26 जनवरी 2015 को वाइबर पब्लिक चैट से जुड़े और इतने ही दिनों में उनके फालोअर्स की संख्या 8.5 लाख से ज्यादा हो गई.
पिछले साल शुरू इस चैट के जरिये उपयोगकर्ता संगीत, खेल, राजनीति, फैशन और मनोरंजन क्षेत्र के दिग्गजों के साथ चैट कर सकते हैं. यह चैट ‘लाइव’ होती है.
वाइबर मोबाइल एप है जिसका इस्तेमाल 3.7 करोड़ लोग कर रहे हैं. इसके जरिये मुफ्त मैसेजिंग और एच डी क्वालिटी के कॉल किए जा सकते हैं. साथ ही वाइबर पर 50 से ज्यादा सार्वजनिक चैट प्लेटफार्म हैं.
(इनपुट: भाषा)