डिजिटल पोर्टेबल प्रोडक्ट मेकर Portronics ने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अपने नए माइक्रो ब्लूटूथ इन-ईयर हेडफोन हारमोनिक्स कैप्सूल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी है.
स्मार्ट और मल्टीपर्पस हारमोनिक्स कैप्सूल किसी भी पेयर्ड डिवाइस के जरिए यूजर्स को म्यूजिक सुनने और फोन कॉल रिसीव करने या फिर कॉल करने की सुविधा देता है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि हारमोनिक्स कैप्सूल को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये यूजर्स को पूरा आराम दे सके. वह चाहे दफ्तर में हों या फिर ड्राइव कर रहे हों या फिर रनिंग, जिमिंग या फिर कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर रहे हों. हारमोनिक्स कैप्सूल ब्लूटूथ 4.1 वर्जन के जरिए ऑपरेट होता है. दावे के मुताबिक इसकी ब्लूटूथ रेंज 33 फीट की है और ये दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकता है.
इसमें बिल्ट-इन माइक दिया गया है जिससे कॉल रिसीव करने या फिर कॉल करने की सुविधा यूजर्स को मिलती है. इस वायरलेस हेडफोन में पावरफुल मैग्नेट स्पीकर लगे हैं, जो एकॉस्टिक इको रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस हैं साथ ही इसमें नॉयस कैसेंलेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है. नॉयस कैसेंलेशन टेक्नोलॉजी से बाहरी आवाज को दबाया जा सकता है और इससे म्यूजिक सुनने या फिर कॉल के दौरान काफी साफ आवाज मिलेगी.
हारमोनिक्स कैप्सूल की लम्बाई 2.5 सेंटीमीटर है और इसका वजन 5.2 ग्राम है. ये किसी भी ब्लूटूथ सपोर्ट वाले मोबाइल फोन या टैबलेट के साथ कनेक्ट हो सकता है. इसमें तीन अलग-अलग साइज के ईयरबड्स साथ में दिए गए हैं.
हारमोनिक्स कैप्सूल एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर तीन घंटे का टॉकटाइम या प्लेटाइम मुहैया कराता है. साथ ही इसका स्टैंडबाय टाइम 80 घंटे का है. इसमें 40mAh की रीचार्जेबल बैटरी लगी है, जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 1 से दो घंटे लगते हैं.