scorecardresearch
 

Portronics का नया Yogg HR फिटनेस ट्रैकर भारत में लॉन्च

Portronics ने अपनी वेलनेस वियरेबल सीरीज में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस नया फिटनैस ट्रैकर Yogg HR बाजार में उतारा है. Yogg HR के साथ आप अपनी हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं और अपने आप को फिट और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Yogg HR
Yogg HR

Advertisement

Portronics ने अपनी वेलनेस वियरेबल सीरीज में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस नया फिटनैस ट्रैकर Yogg HR बाजार में उतारा है. Yogg HR के साथ आप अपनी हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं और अपने आप को फिट और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है.

ये इनबिल्ट 3 एक्सिस एक्सेलेरोमीटर सेंसर से लैस है, तो आप जब भी स्क्रीन देखने के लिए अपना हाथ उपर उठाएंगे Yogg HR के स्क्रीन की लाईट खुद ब खुद जल जाएगी. आप स्मार्ट बैण्ड के ओरिएन्टेशन के आधार पर अपनी पसंद के अनुसार स्क्रीन रोटेट भी कर सकते हैं. इसका वजन मात्र 25 ग्राम है.

Yogg HR के जरिए आप रोजाना के लिए अपने टारगेट सेट कर सकते है, जैसे आप कितनी कैलोरी रोज बर्न करना चाहते हैं, कितनी दूरी तक चलना चाहते हैं, या कितनी देर तक सोना चाहते हैं. दिन का हर टारगेट पूरा होने के बाद आपको स्क्रीन पर नोटिफिकेशन मिलेगा. रोज के डेटा को आप Yogg HR ऐप के जरिए अपने स्मार्टफेन के साथ सिंक भी कर सकते हैं.

Advertisement

ये IP67 सर्चिफाइड है यानी ये वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट है. Yogg HR की स्क्रीन पर आपको इनकमिंग कॉल, व्हॉटसऐप मैसेज, एसएमएस, ईमेल और मिस्ड कॉल आदि के नोटिफिकेशन मिलते रहते हैं. आप डिवाइस को स्लीप मोड पर भी डाल सकते हैं और अपनी किसी भी एक्टिविटी को मॉनिटर करने के लिए टाईमर सेट पॉज या रीसेट कर सकते हैं. Yogg HR सामान्य डिजिटल वॉच की तरह काम करता है आप अपने मोबाइल फोन के साथ इसमें डेट और टाईम सिंक कर सकते हैं.

योग एचआर आपकी सभी एक्टीविटीज़ को ट्रैक करने में मदद करता है जैसे दूरी (किलोमीटर में) आप कितने कदम चले आपने दिन में कितनी कैलोरी बर्न की। आपके व्यस्त दिमाग को शांत करने के लिए आप डेली रिमाइंडर सेट कर सकते हैं समय आने पर योग HR वाइब्रेट करने लगेगा. योग एचआर पर आप मौसम की जानकारी भी पा सकते हैं. आप इसे अपने स्मार्टफोन के साथ जोड़कर योग एचआर स्क्रीन पर तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement