यदि अब आपका स्मार्टफोन और लैपटॉप पिलो से चार्ज हो तो हैरान मत होइएगा. ऐसा कमाल कर दिखाया है कनाडा के दो डिजाइनरों ने, जिन्होंने बनाई है 'पावर पिलो'.
गिजमैग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह पावर पिलो देखने में एकदम साधारण पिलो की तरह ही दिखता है. यह आपको कई तरह की डिजाइंस में मिलेगा. 'पावर पिलो' आपके बेड और सोफा पर रखा जाता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.
स्मार्टफोन और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी के अलावा लीथियम पॉलिमर बैटरी भी लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस पिलो के सात नमूने बनाए गए है.