scorecardresearch
 

आपके मोबाइल-लैपटॉप को चार्ज करेगी पावर पिलो

यदि अब आपका स्‍मार्टफोन और लैपटॉप पिलो से चार्ज हो तो हैरान मत होइएगा. ऐसा कमाल कर दिखाया है कनाडा के दो डिजाइनरों ने, जिन्‍होंने बनाई है 'पावर पिलो'.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

यदि अब आपका स्‍मार्टफोन और लैपटॉप पिलो से चार्ज हो तो हैरान मत होइएगा. ऐसा कमाल कर दिखाया है कनाडा के दो डिजाइनरों ने, जिन्‍होंने बनाई है 'पावर पिलो'.

Advertisement

गिजमैग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह पावर पिलो देखने में एकदम साधारण पिलो की तरह ही दिखता है. यह आपको कई तरह की डिजाइंस में मिलेगा. 'पावर पिलो' आपके बेड और सोफा पर रखा जाता है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.

स्‍मार्टफोन और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी के अलावा लीथियम पॉलिमर बैटरी भी लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस पिलो के सात नमूने बनाए गए है.

Advertisement
Advertisement