रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसके बाद ट्विटर पर प्रेसिडेंट कोविंद के नाम से एक अकाउंट तैयार किया गया. यह अकाउंट भारतीय राष्ट्रपति के लिए बनाया गया आधिकारिक अकाउंट है जिसका यूजरनेम rashtrapatiBhvn है. इस अकाउंट के फॉलौअर्स 3 मिलियन से ज्यादा हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सिर्फ कुछ घंटों में राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट के फौलोअर्स 3 मिलियन से ज्यादा हो गए. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं.
आपको बता दें कि यह पुराना अकाउंट है जिसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आधिकारिक ट्वीट के लिए इस्तेमाल करते थे. ऐसा ही अमेरिका सहित दूसरे देशों के प्रेसिडेंट या स्टेट हेड के अकाउंट के साथ किया जाता है.
दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने राष्ट्रपति के पुराने अकाउंट को बदलकर प्रेसिडेंट कोविंद से रीनेम कर दिया और यूजरनेम पुराना ही है. चूंकि पुराने ट्वीट्स को अर्काइव करके सुरक्षित रखना होता है, इसलिए उसी अकाउंट को POI13 (President Pranab) के नाम से सुरक्षित कर दिया गया है.
ट्विटर के मुताबिक जिन्होंने पहले से राष्ट्रपति के अकाउंट को फौलो किया है उन्होंने स्वतः दोनों अकाउंट को फौलो कर लिया है.
Honoured to be sworn in as the 14th President of India; would be carrying out my responsibilities with all humility #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 25, 2017
ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट पर इस बदलाव के बारे में बताया है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के मुताबिक प्रेसिडेंट मुखर्जी द्वारा किए गए सभी ट्वीट POI13 पर उपलब्ध होंगे. जिन्होंने पहले से RashtrapatiBhvn को फौलो कर रखा है अब वो ऑटोमैटिकली POI13 को भी फौलो कर रहे हैं. अगर वो चाहें तो साधारण तरीके से किसी को अनफॉलो कर सकते हैं.
प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल अब खत्म हो चुका है और उनका पर्सनल ट्विटर अकाउंट बन गया है. ट्विटर के मुताबिक जो लोग पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फॉलो करना चाहते हैं वो CitiznMukharjee हैंडल पर क्लिक कर सकते हैं.
#PresidentMukherjee welcomed bold step of Government of India which will help unearth unaccounted money & counterfeit currency
— President Mukherjee (@POI13) November 8, 2016
गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी ट्विटर भारत के पहले राष्ट्रपति थे जो ट्विटर पर आए. उन्होंने अपने ट्वीट में PresidentMukharjee यूज किया और अब राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से PresidentKovind हैशटैग यूज किया जाएगा.
प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के तौर पर अपना पहला ट्वीट 1 जुलाई 2014 को किया था. ट्विटर के मुताबिक पिछले साल डीमोनेटाइजेशन के दौरान किया गया उनका ट्वीट सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा. इस ट्वीट को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने री ट्वीट किया जबकि 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया.