माइक्रसॉफ्ट का Surface Pro 3 अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 58,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी कीमत 73,990 रुपये है जिसमें 20 फीसदी की कटौती की गई है. कंपनी ने इसे भारत में Surface Pro 4 के साथ जनवरी में लॉन्च किया था और इसकी शुरूआती कीमत 89,990 रुपये रखी गई थी.
बता दें कि यह टैबलैट 2014 में लॉन्च किया गया था. इसमें 12 इंच की डिस्प्ले के साथ Intel Core 13,i5 और i7 प्रोसेसर वैरिएंट दिया गया है. हालांकि सभी वैरिएंट में रैम 4GB ही है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64जीबी है . माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सर रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. Windows 10 Pro ओएस पर चलने वाले इस टैब के साथ एक स्टाइलस भी दिया गया है जिसे इसमें दिए गए बटन से जरूरी काम किए जा सकते हैं.
इसे लॉन्च करते वक्त माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि यह यूजर्स के लैपटॉ प को रिप्लेस कर सकता है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह डिस्काउंट माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से दिया गया है या यह अमेजन का ऑफर है.