आईफोन यूजर्स के बाद अब Prisma का क्रेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर सर चढ़ कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर प्रिज्मा से एडिट किए गए फोटोज की बाढ़ सी आ गई है. इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि इस सफलता को देखते हुए प्रिज्मा के डेवलपर्स अब इसमें वीडियो एडिटिंग फीचर देने की तैयारी में हैं.
हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड के लिए Prisma का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह एक एप है जिसके जरिए किसी फोटोज को प्रोफेशनल आर्ट टच दिया जा सकता है. इसे लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद यह एप्पल स्टोर पर ट्रेंड करना शुरू हो गया.
प्रिज्मा के को फाउंडर ऐल्क्से मोइसीनकॉव के मुताबिक प्रिज्मा एप पर जल्द ही वीडियो के लिए भी एडिटिंग टूल्स का अपडेट दिया जाएगा. माना जा रहा है कि यह अगस्त से शुरू होगा.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के को फाउंडर ने कहा है कि वो इस टूल पर काम कर रहे हैं जो छोटे वीडियो क्लिप्स में फिल्टर यूज करेगा. बकौल मोइसीकॉव यह टेक्नॉलोजी तैयार हो गई है, लेकिन इसे जारी के रने के लिए कंपनी को टाइम और कंप्यूटिंग इंफ्रास्टकचर की जरूरत है.
देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रिज्मा का वीडियो फिल्टर फीचर भी फोटो इफेक्ट्स की तरह कमाल करता है या नहीं. एंड्रॉयड यूजर्स इस लिंक को क्लिक करके प्रिज्मा डाउनलोड कर सकते हैं.