पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के युवाओं के बीच फैली नशीले पदार्थों की बुराई से निपटने के लिए फेसबुक और गूगल से तकनीकी सहायता मांगी है.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचाई को संबोधित अपने पत्रों में सिंह ने कहा कि इंटरनेट नशे की लत के नए तरीकों को खोजने संबंधी सामग्री से लैस है. उन्होंने इन सामग्रियों के प्रसार को सीमित करने के लिए उनकी मदद मांगी है.
सिंह ने एक ट्वीट किया,‘मैं हर दरवाजे पर दस्तक दूंगा और पंजाब से नशीले पदार्थों का खात्मा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा. मैंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को इस खतरे से निपटने के लिए उनसे तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा है. हम उनकी मदद के लिए तत्पर हैं.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस बुराई से निपटने के लिए प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम पर आधारित तीन-आयामी रणनीति भी बनाई है.I will knock on every door and leave no stone unturned to ensure we eliminate drugs from Punjab. I wrote to @google CEO @sundarpichai and @facebook CEO Mark Zuckerberg to extend and provide technology support in fighting this menace. We look forward to their help. #NasheToAzaadi pic.twitter.com/Uu1ET5hSPF
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 15, 2018
(इनपुट-भाषा)