scorecardresearch
 

पंजाब: CM ने नशा मुक्ति के लिए गूगल और फेसबुक का दरवाजा खटखटाया

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में फैले नशे को नियंत्रित करने के लिए टेक दिग्गज फेसबुक और  गूगल का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, फोटो क्रेडिट- Getty
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, फोटो क्रेडिट- Getty

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के युवाओं के बीच फैली नशीले पदार्थों की बुराई से निपटने के लिए फेसबुक और गूगल से तकनीकी सहायता मांगी है.

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचाई को संबोधित अपने पत्रों में सिंह ने कहा कि इंटरनेट नशे की लत के नए तरीकों को खोजने संबंधी सामग्री से लैस है. उन्होंने इन सामग्रियों के प्रसार को सीमित करने के लिए उनकी मदद मांगी है.

सिंह ने एक ट्वीट किया,‘मैं हर दरवाजे पर दस्तक दूंगा और पंजाब से नशीले पदार्थों का खात्मा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा. मैंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को इस खतरे से निपटने के लिए उनसे तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा है. हम उनकी मदद के लिए तत्पर हैं.’

Advertisement
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस बुराई से निपटने के लिए प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम पर आधारित तीन-आयामी रणनीति भी बनाई है.

(इनपुट-भाषा)

Advertisement
Advertisement