दुनिया की मशहूर स्मार्टफोन प्रोसेसर कंपनी क्वालकॉम ने नया प्रोसेसर लॉन्च
करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 820
प्रोसेसर स्मार्टफोन और टैबलेट की परफॉर्मेंस और बैट्री लाइफ को दुगना कर
देगा.
क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर फिलहाल हाइ एंड स्मार्टफोन जैसे OnePlus 2 एचटीसी वन M9 वगैरह में इस्तेमाल किए जाते हैं. क्वालकॉम के नए प्रोसेसर Kryo को नई तकनीक 14nm FinFET पर बनाया जा रहा है. क्वालकॉम Kryo 64 बिट क्वाडकोर सीपीयू का होगा जिसकी स्पीड 2.2GHz तक जा सकती है.
क्वालकॉम एक सिंफनी सिस्टम मैनेजर नाम का ऐसा सिस्टम भी डेवलप कर रहा है जिससे प्रोसेसर की एक्टिविटी को मैनेज किया जा सकेगा. क्वालकॉम के दावे में कितनी सच्चाई है इसके लिए तो हमें मोबाइल कंपनियों को इस नए प्रोसेसर लाने तक का इंतजार करना ही होगा.