scorecardresearch
 

8 अप्रैल के बाद भी विंडोज XP यूजर्स को सपोर्ट देती रहेगी एंटीवायरस कंपनी क्विक हील

एंटीवायरस कंपनी क्विक हील टेक्नालाजीज ने कहा है कि वह फिलहाल कम से कम दो साल तक विंडोज एक्सपी के यूजर्स को सपोर्ट देती रहेगी.

Advertisement
X
Quick Heal Antivirus
Quick Heal Antivirus

एंटीवायरस कंपनी क्विक हील टेक्नालाजीज ने कहा है कि वह फिलहाल कम से कम दो साल तक विंडोज एक्सपी के यूजर्स को सपोर्ट देती रहेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह आठ अप्रैल के बाद अपने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी को सपोर्ट नहीं देगी.

क्विक हील के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी संजय काटकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने आशंका जताई कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा समर्थन बंद करने के बाद हैकर विंडोज एक्सपी में सेंध लगा सकते हैं और सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं.

उल्लेखनीय कि एक्सपी की 2011 तक बाजार में तूती बोलती रही और उसकी बाजार हिस्सेदारी 43.29 प्रतिशत थी. आज भी यह दूसरा सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 29.53 प्रतिशत है.

क्विकहील, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज एक्सपी को समर्थन बंद किए जाने के बाद कम से कम दो साल इसके उपयोक्ताओं का समर्थन करेगी.

Advertisement
Advertisement