सवालों के जवाब देने वाली पॉपुलर वेबसाइट Quora पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि किसी खतरनाक थर्ड पार्टी ने उनके सिस्टम तक अनाधिकृत तरीके से पहुंच बनाई है और करीब 10 करोड़ यूजर्स का डेटा चुरा लिया है.
Quora के को-फाउंडर और CEO एडम डि एंजेलो (Adam D’Angelo) ने पोस्ट लिखकर जानकारी दी है कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. हमारी इंटरनल सिक्योरिटी टीम इस पर काम कर रही है और इसके अलावा हमने एक डिजिटल फॉरेंसिक और सिक्योरिटी फर्म की भी मदद ली है. साथ ही हमने लॉ इन्फोर्समेंट अधिकारियों को भी सूचना दे दी है.
Quora के मुताबिक, जो अकाउंट इन्फॉर्मेशन लीक हुए हैं उनमें नेम, ई-मेल एड्रेस, इन्क्रिप्टेड पासवर्ड्स और लिंक्ड नेटवर्क्स इंपोर्ट किए गए डेटा शामिल हैं. साथ ही हैकर्स ने कुछ पब्लिक कंटेंट और एक्शन जैसे आंसर, अपवोट्स, कमेंट्स और क्वेश्चन को ऐक्सेस किया है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस हालिया साइबर अटैक में प्लेटफॉर्म पर गुमनाम तरीके से पोस्ट किए गए कमेंट्स प्रभावित नहीं हुए हैं.
ये कदम उठा रही है कंपनी
कंपनी ने कहा है कि वो उन सारे यूजर्स के अकाउंट को लॉग आउट कर रही है जो संभावित तौर पर प्रभावित हुए हैं. ताकि आगे कोई और क्षति ना पहुंचे.
क्या करें Quora यूजर्स
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स फिलहाल सुरक्षित रहने के लिए अपना पासवर्ड चेंज कर लें. साथ ही यदि यूजर्स अपना अकाउंट डिलीट करना चाहें तो वे अपने अकाउंट में प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट अकाउंट' का विकल्प चुन सकते हैं. यहां साइट आपसे कंफर्म करने के लिए आपका पासवर्ड मांगेगी.
अगर आपने गूगल या फेसबुक प्लग-इन के जरिए अपना अकाउंट बनाया है तो आपको 'चेंज पासवर्ड' में जाकर एक पासवर्ड जेनरेट करना होगा फिर 'क्रिएट एन अकाउंट पासवर्ड' पर क्लिक करना होगा.
ध्यान रहे अकाउंट को डिलीट होने में 14 दिनों का वक्त लगेगा और इस दौरान यदि आपने फिर से लॉग-इन किया तो अकाउंट रीएक्टिवेट हो जाएगा.
कंपनी ने कहा है कि जैसे ही 14 दिनों का ये समय बीत जाएगा यूजर्स का प्रोफाइल और उसकी सारी जानकारियां कंपनी के डेटाबेस से मिटा दी जाएंगी.