सेल्कॉन मोबाइल ने रहमानइश्क म्यूजिक स्मार्टफोन लांच किया है. इस फोन का ऑपेरटिंग सिस्टम 4.2.2 एंड्राएड जेली बीन है. इस फोन का डिस्प्ले स्क्रीन 4.2 इंच का है. इस हैंडसेट की कीमत 7999 रुपये रखी गई है. इसका प्रोसेसर 1.2 GHz का है.
इसका कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है. यह फोन 3जी सेवा युक्त है, वहीं इसमें 4 जीबी का रैम है. चूंकि इस फोन का नाम रहमानइश्क है इस वजह से इसकी लांचिंग एआर रहमान ने की.
यह फोन स्लीम और स्लीक है, जिससे यह आपके हाथों में फिट बैठता है. इसमें 4डी होलोग्राफिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.