scorecardresearch
 

2,999 रुपये वाले नए Realme Buds Air Neo की सेल आज, नोट कर लें टाइम

Realme Buds Air Neo को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. आज इसकी सेल है.

Advertisement
X
Realme Buds Air Neo
Realme Buds Air Neo

Advertisement

Realme के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Buds Air Neo की आज दूसरी सेल है. इससे पहले इन्हें सोमवार को हेट-टू-वेट सेल में उपलब्ध कराया गया था. अब कंपनी इस डिवाइस को जनरल सेल में उपलब्ध कराएगी. रियलमी ने हेट-टू-वेट सेल के दौरान Neo के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का दावा किया था.

Realme Buds Air Neo की बिक्री आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से होगी. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. ऐसे में ये ओरिजनल Buds Air की तुलना में 1,000 रुपये तक सस्ता है. हालांकि, डिजाइन लगभग Buds Air जैसा ही है. साथ ही कम कीमत के लिहाज से इसमें कुछ फीचर्स भी कम दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51 का ये नया वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी द्वारा Buds Air Neo को तीन कलर ऑप्शन- वाइट, ग्रीन और रेड में ऑफर किया जा रहा है. ओरिजनल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की तरह ये गूगल फास्ट पेयर की मदद से इंस्टैंट कनेक्शन को भी सपोर्ट करता है. इन ईयरफोन्स में 13mm लार्ज ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये डायनैमिक बेस बूस्ट भी सपोर्ट करते हैं. साथ ही यहां फास्ट और स्टेबल कनेक्शन के लिए Realme R1 कस्टम चिप भी दिया गया है.

Advertisement

रियलमी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड और टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में तीन घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं चार्जिंग केस के साथ इसे 17 घंटों तक यूज किया जा सकता है. इसे रियलमी लिंक ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement