Realme Buds Q ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भारत में 25 जून को लॉन्च होगा. कंपनी ने इसके लिए टीजर जारी कर दिया है और कंफर्म किया है कि इसे Amazon और रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. अब अगले हफ्ते इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा.
इस वियरेबल डिवाइस को पॉपुलर डिजाइनर José Lévy ने डिजाइन किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये अपने सेगमेंट में सबसे बड़े ड्राइवर के साथ आएगा. भारत में इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Samsung के ये दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स हुए महंगे, जानें नई कीमतें
रियलमी लिंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया गया है, जिसमें Realme Buds Q को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है. इन ईयरबड्स को 25 जून को गुरुवार को 12.30pm IST को लॉन्च किया जाएगा. इन्हें Amazon और रियलमी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ग्राहकों के लिए ये ईयरबड्स क्वाइट ब्लैक, क्वाइट येलो और क्वाइट वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत और ऑफर्स के बारे में जानकारी लॉन्च के दिन दी जाएगी.
रियलमी ने अपनी वेबसाइट पर Realme Buds Q के लिए एक डेडिकेटेड पेज पब्लिश किया है. यहां इन ईयरबड्स के बारे में जानकारी दी गई है. ये ईयरबड्स पिल शेप वाले चार्जिंग केस के साथ आएंगे. दी गई जानकारी के मुताबिक बड्स का वजन महज 3.6 ग्राम होगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस प्राइस सेगमेंट के दूसरे टॉप सेलिंग मॉडल्स की तुलना में इस डिवाइस में 66 प्रतिशत ज्यादा बैटरी मिलेगी. इन बड्स में 10mm लार्ज बेस बूस्ट ड्राइवर मिलेंगे.