scorecardresearch
 

Realme Smart TV की पहली सेल आज, शुरुआती कीमत- 12,999 रुपये

Realme TV मॉडल्स को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इनकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है.

Advertisement
X
Realme Smart TV
Realme Smart TV

Advertisement

Realme TV मॉडल्स को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इन मॉडल्स की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी. Realme स्मार्ट TV को दो स्क्रीन साइज- 32-इंच और 43-इंच में उतारा गया है. ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट के अलावा रियलमी इंडिया साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद पाएंगे.

फिलहाल स्मार्ट टीवी मॉडल्स की डिलीवरी कंटेनमेंट जोन्स में रह रहे ग्राहकों को नहीं मिल पाएगी. भारत में स्मार्ट टीवी मार्केट में काफी प्रतिस्पर्धा है. यहां Xiaomi, LG, TCL, Vu और Thomson जैसी कंपनियां पहले से ही हैं और अब रियलमी ने भी इसमें एंट्री ले ली है. Realme Smart TV के 32-इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 43-इंच वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.

ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर रियलमी स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. ई-रिटेलर द्वारा इस डिवाइस पर स्टैंडर्ड EMI ऑप्शन के साथ-साथ नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा 31 जुलाई से पहले रियलमी स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीनों के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. दूसरी तरफ रियलमी इंडिया वेबसाइट पर रियलमी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 11 जून को भारत में पहला लैपटॉप MI Notebook लॉन्च करेगी Xiaomi

Realme Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस को दो स्क्रीन साइज में उतारा गया है. दोनों साइज का रिजोल्यूशन अलग है. 32-इंच मॉडल का रिजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल (HD-रेडी) और 43-इंच वेरिएंट का रिजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल (फुल-HD) है. स्क्रीन साइज के अलावा दोनों के फीचर्स एक जैसे ही हैं.

ये डिवाइस एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस दिया गया है. इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी के साथ MediaTek MSD6683 प्रोसेसर मौजूद है. ये टीवी HDR10 स्टैंडर्ड, डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट वाला है. इसमें 24W टोटल ऑडियो आउटपुट के साथ फोर-स्पीकर सिस्टम दिया गया है.

Advertisement
Advertisement