scorecardresearch
 

सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आई Realme स्मार्टवॉच, जल्द हो सकती है लॉन्च

Realme साल 2020 में लाइफस्टाइल ब्रांड में तब्दील होने की तैयारी कर रहा है. इस बीच रियलमी स्मार्टवॉच को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. इसकी लॉन्चिंग जल्द हो सकती है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • जल्द आ सकती है रियलमी स्मार्टवॉच
  • रियलमी TV लाने की भी हो रही है तैयारी

Realme भारत में अपने बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए बेहतर तरीके से जाना जाता है. हाल ही में रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी थी कि 2020 में कंपनी स्मार्टफोन ब्रांड से लाइफस्टाइल ब्रांड में तब्दील हो जाएगी. इसी कड़ी में कंपनी द्वारा स्मार्टवॉच लॉन्च किए जाने की जानकारी हाल ही में मिली थी. अब ये स्पॉट हुई है. रियलमी की चर्चित स्मार्टवॉच को इंडोनेशिया ट्रेडमार्क सर्टिफिकेशन फाइलिंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. फिलहाल रियलमी स्मार्टवॉच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. हालांकि स्पॉट किया जाना इस बात का पहला सुबूत है कि रियलमी द्वारा एक और नई कैटेगरी का डिवाइस तैयार किया जा रहा है.

सर्टिफिकेशन फाइलिंग के मुताबिक, रियलमी स्मार्टवॉच को रियलमी बैंड नाम दिया गया है. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इस प्रोडक्ट को स्मार्टवॉच कैटेगरी के अंदर प्लेस किया गया है ना कि फिटनेस बैंड के अंदर. साथ ही इस डिवाइस को मॉडल नंबर RMA183 दिया गया है. हालांकि खुद प्रोडक्ट के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा रियलमी की अपकमिंग स्मार्टवॉच के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये संभव है कि ये डिवाइस अपने फाइनल डेवलपमेंट स्टेज में हो और ये भी संभव है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाए.

Advertisement

अब तक रियलमी भारत में अपने शानदार बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है. कंपनी के स्मार्टफोन्स काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. साथ ही कंपनी 5G को सबसे पहले अपनाने वाली कंपनियों में से भी एक है. कंपनी ने Realme X50 5G को भी हाल ही उतारा है. ये 5G सपोर्ट वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन है. हालांकि भारत में अभी इसके आने की संभावना अभी कम है क्योंकि देश में 5G का ट्रायल हाल ही में शुरू हुआ है.

इसके अलावा आपको बता दें चर्चा ऐसी भी है कि रियलमी खुद का TV लाने की भी तैयारी कर रहा है. इस महीने की शुरुआत में रियलमी के CMO ने ये भी कहा था कि रियलमी टीवी को 2020 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Xiaomi के Mi TV लाइनअप से रहेगा.

Advertisement
Advertisement