Realme TV के लिए आज पहली सेल का आयोजन किया गया था और ऐसा लग रहा है कि ये सेल सफल रही. रियलमी टीवी के 32-इंच और 43-इंच मॉडल्स को आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. सेल रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से रखी गई थी. कंपनी ने अब जानकारी दी है कि टीवी के 15,000 यनिट्स महज 10 मिनट में बिक गए, जिससे ये भारत का सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्ट टीवी बन गया.
Realme TV एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलता है और ये बेजललेस डिस्प्ले, 24W क्वॉड स्पीकर्स और क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है. रियलमी टीवी की अगली सेल भारत में 9 जून को इन्हीं प्लेटफॉर्म्स के जरिए होगी.
#realme1 made our name in the industry. We've done it again today with our first smart TV - #realmeSmartTV.
15K+ units sold out in less than 10min! The biggest first sale ever for any TV brand. World's Fastest-Growing Smartphone Brand now has a new target.#RealPicture #RealSound pic.twitter.com/QGX3TqAOZK
— realme (@realmemobiles) June 2, 2020Advertisement
ये भी पढ़े: फेसबुक के कई कर्मचारी कर रहे हैं मार्क जकरबर्ग का विरोध, ये है वजह
रियलमी स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइज 32-इंच और 43-इंच में उतारा गया है. फिलहाल इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जा रही है. अगली सेल 9 जून को होगी. 32-इंच मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 43-इंच मॉडल की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.
Realme TV के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 32-इंच मॉडल HD रिजोल्यूशन और 43-इंच मॉडल FHD+ रिजोल्यूशन के साथ आता है. इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 64-bit MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मौजूद है.