Realme की पहली स्मार्टवॉच Realme Watch के लिए पहली सेल रखी गई थी. इस सेल में वॉच के लिए काफी डिमांड देखने को मिली. रियलमी वॉच को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. कल यानी शुक्रवार को 12 बजे से इसके लिए पहली सेल का आयोजन किया गया था. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सेल में महज दो मिनट में वॉच के 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई.
Realme Watch के लिए अगली सेल 9 जून को दोपहर 12 बजे से रखी गई है. ऐसे में अगर आप पिछली सेल में स्मार्टवॉच लेने से चूक गए थे, तो 9 जून को भी आपके पास फिर से मौका होगा. इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है और इसका डिजाइन ऐपल वॉच से इंस्पायर्ड है.
A new category, a new record!
Our first smart watch #realmeWatch has got huge success as we have set a new benchmark with 15K+ units sold in less than 2 mins. One more step closer towards becoming the most popular tech trendsetter. pic.twitter.com/PEtpYho2Av
— Madhav (@MadhavSheth1) June 5, 2020Advertisement
ये भी पढ़ें: 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ OPPO Reno 4, Reno 4 Pro लॉन्च
रियलमी वॉच में कई फिटनेस सेंट्रिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कई तरह के स्पोर्ट्स मोड और हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर है. रियलमी वॉच 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर और 320 X 320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4-इंच टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स के लिए SpO2 मॉनिटर दिया गया है.
इस वॉच में 12 वॉच फेसेस दिए गए हैं और 100 से ज्यादा जल्द ही OTA अपडेट के जरिए दिए जाएंगे. Realme Watch को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. हालांकि, ग्राहकों के पास अलग-अलग कलर के स्ट्रैप्स का ऑप्शन जरूर है. ये ऑप्शन रेड, ब्लू और ग्रीन कलर वाले हैं. इसमें म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा क्लिक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.