Realme जल्द ही स्मार्ट स्पीकर्स, नई स्मार्टवॉच, हाई-एंड टीवी मॉडल्स और स्मार्ट हेडफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. ये जानकारी रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने दी है. साथ ही आपको कंपनी अपने लाइफस्टाइल प्रोडक्ट कैटेगरी को विस्तार देते हुए रियलमी एडवेंचरर बैगपैक नाम से एक मल्टी-फंक्शन ट्रैवल बैकपैक भी लॉन्च करने की तैयारी में है. रियलमी के लाइफस्टाल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पहले से ही एक ट्रेडिशनल बैकपैक मौजूद है.
सेठ द्वारा शेयर की गई नई प्रोडक्ट स्ट्रैटजी के मुताबिक, रियलमी मौजूदा प्रोडक्ट्स से भी आगे जाने की तैयारी में है और कंपनी इलेक्ट्रिक टूथब्रश, स्मार्ट स्केल्स, स्मार्ट कैमरा, प्रोजेक्टर्स, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर्स, स्मार्ट प्लग्स, स्मार्ट लॉक्स और कार चार्जर जैसे प्रोडक्ट्स बाजार में उतारेगी. कंपनी के सीईओ ने जानकारी दी है कि फिलहाल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की शुरुआत स्मार्ट स्पीकर कैटेगरी में जल्द ही एक नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ की जाएगी. कंपनी इस नई प्रोडक्ट स्ट्रैटजी को 1+4+N कर रही है.
ये भी पढ़ें: भारतीय मार्केट के लिए OnePlus ने किया सस्ते स्मार्टफोन का ऐलान
सेठ ने फैन कम्यूनिटी को शेयर किए गए नोट में ये भी कहा है कि कंपनी जल्द ही नई स्मार्टवॉच, हाई-एंड टीवी मॉडल्स और स्मार्ट हेडफोन्स भी लॉन्च करेगी. पिछले महीने कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच 3,999 रुपये में लॉन्च की है. इसी तरह रियलमी टीवी मॉडल्स 32-इंच और 43-इंच की स्क्रीन साइज में उतारे गए हैं. इनकी शुरुआत कीमत 12,999 रुपये है.
इसी तरह कंपनी के पास Realme Buds Air Neo, Realme Buds Air और Realme Buds Wireless जैसे ऑडियो डिवाइसेज भी हैं. साथ ही कंपनी भारत में कल यानी 25 जून को एक ऑनलाइन इवेंट भी ऑर्गेनाइज करने जा रही है. इसमें Realme X3 सीरीज के साथ Realme Buds Q की लॉन्चिंग की जाएगी.