scorecardresearch
 

भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं Realme के नए स्मार्ट TV मॉडल्स

रियलमी अब जल्द ही होम इंटरटेनमेंट स्पेस में उतरने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के नए टीवी मॉडल्स जल्द ही भारत में दस्तक दे सकते हैं.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

Realme ने इस साल की शुरुआत में फिटनेस बैंड सेगमेंट में कदम रखा और अब कंपनी होम इंटरटेनमेंट स्पेस में उतरने की तैयारी कर रही है. ब्लूटूथ SIG पर दो नए रियलमी LED TV वेरिएंट्स को स्पॉट किया गया है, जिससे ये पता चलता है कि जल्द ही नए टीवी मॉडल्स की लॉन्चिंग की जा सकती है.

कुछ दिनों पहले ही रियलमी स्मार्ट टीवी रिमोट कंट्रोल को भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेट मिला था. सीईओ माधव सेठ ने ये पहले ही कंफर्म किया हुआ है कि Realme TV को भारत में 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपना अपना पहला फिटनेस बैंड पिछले महीने लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें: यहां जानें सस्ते iPhone SE 2020 की खासियत, कीमत, सबकुछ

ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर दो रियलमी LED टीवी मॉडल्स को स्पॉट किया गया है और लिस्टिंग से ये पता चलता है कि रियलमी द्वारा दो डिस्प्ले साइज- 43-इंच और 32-इंच में टीवी मॉडलों को उतारा जाएगा. साइट से ये जानकारी भी मिली है कि Realme LED TV मॉडलों में ब्लूटूथ V5 सपोर्ट मिलेगा. इस महीने की शुरुआत में भी BIS में 43-इंच मॉडल को स्पॉट किया गया था.

Advertisement

रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि भारत पहला बाजार होगा, जिसमें रियलमी टीवी को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही आपको बता दें इससे पहले के BIS लिस्टिंग से ये जानकारी मिली थी कि रियलमी टीवी को 55-इंच स्क्रीन साइज में भी उतारा जा सकता है. बहरहाल रियलमी टीवी मॉडल्स भारत में लॉन्च होने के बाद शाओमी के पॉपुलर Mi TV रेंज से मुकाबला करेंगे.

Advertisement
Advertisement