देशी मैसेजिंग प्लेटफार्म हाइक मैसेंजर ने मंगलवार को अपने ऐप का हाइक 5.0 अपडेट जारी किया जो एक वॉलेट के साथ आता है. इसके माध्यम से यूपीआई (UPI) द्वारा फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा. हाइक वॉलेट से यूजर्स अपना फोन भी रिचार्ज कर सकते हैं और पोस्टपेड बिल का भी सीधे ऐप से ही भुगतान कर सकते हैं.
हाइक मैसेंजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काविन भारती मित्तल ने संवाददाताओं से कहा, 'हाइक 5.0 इस ऐप के इतिहास के सबसे बड़ा अपडेट है. हमने 5.0 के निर्माण के लिए शीर्ष 100 हाइकर के साथ मिलकर इस ऐप को विकसित किया है.'
इस मैसेजिंग ऐप में 'ब्लू पॉकेट' की सुविधा भी दी गई है, जिसके माध्यम से प्रयोक्ता अपने दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं.
'ब्लू पॉकेट' से किसी व्यक्ति या दोस्तों के समूह को पैसे भेजे जा सकते हैं. साथ ही यूजर यह तय कर सकता है कि समूह के किन-किन लोगों को पैसे मिलेंगे. एक बार भेजने के बाद यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काम करता है और 24 घंटें बाद इसकी समय सीमा समाप्त हो जाती है.