scorecardresearch
 

Redmi का धमाका! 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

Redmi Note 12 Pro Speed Edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 12 Pro से काफी मिलते हैं. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Redmi Note 12 Pro Speed Edition को चीन में पेश किया गया है
Redmi Note 12 Pro Speed Edition को चीन में पेश किया गया है

Redmi Note 12 Pro Speed Edition को लॉन्च कर दिया गया है. Xiaomi के सब-ब्रांड वाले इस स्मार्टफोन में Redmi Note 12 Pro मॉडल जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. हालांकि, Redmi Note 12 Pro Speed Edition में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. Redmi Note 12 Pro की तरह ही इसमें 5,000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

Redmi Note 12 Pro Speed Edition के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाले Redmi Note 12 Pro Speed Edition में Android-12 बेस्ड MIUI 14 दिया गया है. इसमें 6.67-इंच की full-HD+ OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz का है. 

इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. नए रेडमी मॉडल में ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर 12GB तक के रैम के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2 और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

Redmi Note 12 Pro Speed Edition की कीमत

Redmi Note 12 Pro Speed Edition को फिलहाल चीन में पेश किया गया है. इसकी कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,200 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए है. इसे Midnight Black, Shimmer Green और Time Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके ग्लोबल लॉन्च डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

Advertisement
Advertisement