scorecardresearch
 

98-इंच डिस्प्ले के साथ Redmi का स्मार्ट टीवी लॉन्च, सिंगल बेड से भी बड़ा

Xioami के सब-ब्रांड Redmi ने नए 98-इंच डिस्प्ले वाले Redmi Smart TV Max स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. जानें खास बातें.

Advertisement
X
Redmi Smart TV Max 98 inch
Redmi Smart TV Max 98 inch

Advertisement

Xioami ने मंगलवार को चीन में हुए एक इवेंट में Redmi K30 Pro स्मार्टफोन के साथ 98-इंच डिस्प्ले वाले Redmi Smart TV Max स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च किया है. नए स्मार्ट टीवी में 98-इंच की स्क्रीन दी गई है. इतनी बड़ी स्क्रीन को समझाने के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये स्टैंडर्ड सिंगगल मैट्रेस बेड से भी 13.6 बड़ा है. ये TV लगभग टेबल टेनिस बोर्ड के साइज के बराबर है. इसमें MEMC मोशल कंपन्सेशन, कस्टम 12nm बेस्ड प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Redmi Smart TV Max 98-इंच की कीमत चीन में CNY 19,999 (लगभग 215,600 रुपये) रखी गई है. इसकी बिक्री 6 अप्रैल से Xiaomi मॉल और शाओमी होम स्टोर्स के जरिए होगी.

ये भी पढ़ें: 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Galaxy A31, जानें खासियत

Advertisement

Redmi Smart TV Max 98-इंच के फीचर्स

इस 98-इंच डिस्प्ले वाले टीवी 85 प्रतिशत NTSC, वाइड कलर गेमट और 192 डायनैमिक बैकलाइट जोन्स के साथ 4K डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कस्टमाइज्ड 12nm प्रोसेसर और स्मूद एनिमेशन के लिए MEMC मोशन कंपन्सेशन फीचर मौजूद है. इस टीवी में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की इस टीवी में बिल्ट-इन XioaAI और एक इंटेलिजेंट होम कंट्रोल सेंटर दिया गया है. आपको बता दें इवेंट के दौरान कंपनी ने एक नया स्मार्ट स्पीकर और नए Redmi K30 Pro सीरीज को भी लॉन्च किया.

Advertisement
Advertisement