scorecardresearch
 

Reliance AGM 2019 की तारीख आई सामने, JioGigaFiber की हो सकती है कमर्शियल लॉन्चिंग

रिलायंस के AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) की तारीख सामने आ गई है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी JioGigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस की कमर्शियल लॉन्चिंग कर सकती है.

Advertisement
X
Image Credit- Saket Singh Baghel
Image Credit- Saket Singh Baghel

Advertisement

साल 2018 में AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान रिलायंस जियो ने JioGigaFiber की घोषणा कर दी थी. यानी पिछले साल की कंपनी ने साफ कर दिया था कि वो होम टीवी और ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रखने जा रही है. तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. चर्चा ऐसी है कि रिलायंस जियो की ओर से जियोगीगाफाइबर के जरिए सबसे सस्ता वायर्ड लाइन इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा. यानी जियो की ओर से टेलीकॉम सेक्टर वाली कहानी ब्रॉडबैंड सेक्टर में दोहराई जा सकती है. तमाम टेस्टिंग के बाद अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रिलायंस जियोगीगाफाइबर की लॉन्चिंग की जा सकती है.

रिलायंस की ओर से जानकारी दी गई है कि 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन इस साल 12 अगस्त को किया जाएगा. फिलहाल कंपनी की ओर से AGM के दौरान गीगाफाइबर की लॉन्चिंग के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो ने जियोगीगाफाइबर की टेस्टिंग पूरी कर ली है और अब कंपनी इसकी लॉन्चिंग के लिए तैयार है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अगले महीने कंपनी की एजीएम के दौरान फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) सेवाओं के कमर्शियल लॉन्च की घोषणा की जाने की संभावना है.'  

Advertisement

रिलायंस जियोगीगाफाइबर की लॉन्चिंग के साथ ही जियोगीगाटीवी या Jio Home TV की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. हालांकि इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये जियोगीगाफाइबर के साथ मंथली सब्सक्रिप्शन का हिस्सा हो सकता है. साथ ही यहां फ्री लैंडलाइन कनेक्शन को भी सब्सक्रिप्शन में जोड़ा जा सकता है.

रिलायंस के जियोगीगाफाइबर के बारे में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये जियो ट्रिपल प्ले प्लान के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यहां सब्सक्राइबर्स को 100GB तक डेटा 50Mbps की स्पीड से मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लान के लिए ग्राहकों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही इसका एक हायर प्लान भी होगा, जिसकी मंथली कीमत 1,000 रुपये तक होगी. इस प्लान में डेटा 100Mbps की स्पीड से दिया जाएगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 600 टीवी चैनल के साथ गीगा टीवी और लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement