scorecardresearch
 

Jio सैटेलाइट सर्विस जल्द देगी दस्तक, हो सकता है 180 रुपये प्रति महीने का प्लान और वेलकम ऑफर

खबर है कि जियो की DTH सेवाएं दस्तक देने वाली है, जिसमें वेलकम ऑफर से लेकर सस्ते प्लान्स भी हो सकते हैं.

Advertisement
X
लीक हुई तस्वीर
लीक हुई तस्वीर

Advertisement

रिलायंस Jio जल्द ही डिजिटल सैटेलाइट सर्विस में भी दस्तक देने जा रही है. सुनने में आया है कि जियो DTH सेट टॉप बॉक्स तैयार है और अप्रैल में ही लॉन्च हो सकती है.

जल्द लॉन्च हो सकता है Jio DTH, सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें लीक

रिपोर्ट्स की मानें तो जियो DTH सेवाओं का उपयोग एक एंड्रायड सेटअप बॉक्स या ऐपल सेट टॉप बॉक्स के जरिए किया जा सकता है, जिससे TV पर किसी भी चैनल को देखना मुमकिन होगा. इस प्लान की कीमत 180 महीने प्रति महीने हो सकती है.

Jio DTH सेट टॉप बॉक्स को जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए संचालित किया जाएगा, जिसकी स्ट्रीमिंग स्पीड 1 Gbps तक होगी. रिपोर्ट्स का ये भी मानना है कि शुरुआती 90 दिनों के लिए जियो DTH सेवा को फ्री हो सकती है. जो कि कंपनी की तरफ से वेलकम ऑफर हो सकती है.

Advertisement

Apple जॉब इंटरव्यू के दौरान पूछता है ये सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब

आपको बता दें कि Jio DTH सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं और कहा ये भी जा रहा है कि इसमें 300 TV चैनल और 50 से भी ज्यादा HD चैनल होंगे.

Advertisement
Advertisement