रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के खिलाफ दूरसंचार विभाग में शिकायत दर्ज कराई है कि एयरटेल ऐपल वॉच सीरीज 3 पर ई-सिम सेवाओं की पेशकश कर रही है जो लाइसेंस नियमों का उल्लंघन है. जियो ने एयरटेल की इस सेवा को तत्काल बंद करने की मांग की है. एयरटेल ने जियो की इस शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई गंभीरता नहीं है.
दूरसंचार विभाग को लिखे लेटर में जियो ने कहा कि, ऐपल वॉच सीरीज सेवा की पेशकश एयरटेल द्वारा यूनिफाइड लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर की जा रही है. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों 11 मई से अपने सेल्स चैनलों के माध्यम से ऐपल वॉच सीरीज 3 की पेशकश कर रही हैं.
इस बारे में संपर्क करने पर भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक झूठी शिकायत है. प्रवक्ता ने कहा कि यह जियो द्वारा एक और झूठी शिकायत है जिसका एकमात्र मकसद जो भी वे कर रहे है उसमें एकाधिकार जमाना है. भारती एयरटेल कानून का पालन करने वाली जिम्मेदार ऑपरेटर है.
11 मई को लिखे इस पत्र में जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल ने इस मामले में ई-सिम के प्रावधान के लिए नोड भारत के अंदर स्थापित नहीं किए हैं. कंपनी का कहना है कि एयरटेल के ऐपल वॉच सीरीज 3 सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जा रहे जरूरी सर्वर विदेश में लगाए हैं, जो लाइसेंस की शर्तों का खुला उल्लंघन है.
यूनिफाइड लाइसेंस के अनुसार कोई भी दूरसंचार कंपनी अपने सर्वर देश के बाहर नहीं लगा सकती. उसका कहना है कि एयरटेल के ऐसे ग्राहक ऐपल वॉच और आईफोन एक ही नंबर साझा करते हैं. ग्राहक ई-सिम के जरिए आईफोन और ऐपल वॉच दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और अन्य डिवाइसेस से कॉल कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं.
सिम को आईफोन के सिम के साथ वायरलेस के जरिए इंटीग्रेट कर दिया जाता है. ई-सिम के लिए उपयोग में लाए जाने वाले नोड (संपर्क बिंदु) में नेटवर्क और यूजर की जानकारी शामिल होती है. इसमें ऑपरेटर की पचाहन, सिम का विवरण, पिन, सिम की फाइलों को दूर बैठक कर नियंत्रित करने की व्यवस्था भी शामिल होती है.
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी का कहना है भारती एयरटेल को वैध तरीके से रोक या निगरानी का काम नहीं किया है. एयरटेल द्वारा सेवा शुरू करने से पहले इस तरह का महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से समझौता है. जियो ने यह भी आरोप लगाया है कि एयरटेल ने नेटवर्क के एक महत्वपूर्ण हिस्से को देश से बाहर लगाने का कार्य जानबूझकर किया है.
(इनपुट-भाषा)