scorecardresearch
 

रिलायंस Jio ने डेटा कार्ड बाजार में Huawei को पछाड़ा

देश में 4G नेटवर्क के लहर पर सवार होकर रिलायंस जियो ने हुआवे को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी छमाही में सबसे पसंदीदा 4G/LTE डेटा कार्ड विक्रेता (बाजार हिस्सेदारी और डिवाइसों की बिक्री के आधार पर) के मामले में पछाड़ दिया है.

Advertisement
X
Jio ने डेटा कार्ड बाजार में Huawei को पछाड़ा
Jio ने डेटा कार्ड बाजार में Huawei को पछाड़ा

Advertisement

देश में 4G नेटवर्क के लहर पर सवार होकर रिलायंस जियो ने हुवावे को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी छमाही में सबसे पसंदीदा 4G/LTE डेटा कार्ड विक्रेता (बाजार हिस्सेदारी और डिवाइसों की बिक्री के आधार पर) के मामले में पछाड़ दिया ह.

साइबर मीडिया रिसर्च की प्रमुख विश्लेषक (इंडस्ट्री इंटेलिजेंस, चैनल रिसर्च प्रैक्टिस और साइबर मीडिया रिसर्च) शिप्रा सिन्हा ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, 'माई-फाई डेटा कार्ड की तुलनात्मक रूप से कम कीमत के साथ मुफ्त डेटा सेवाओं की वजह से रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी पहली छमाही में 12 फीसदी बढ़कर 77 फीसदी हो गई.'

हुवावे के डिवाइस की बिक्री धीरे-धीरे घटकर 36 फीसदी तक गिर गई है और उसकी बाजार हिस्सेदारी पहली छमाही में 33 प्रतिशत से घटकर दूसरे में 10 फीसदी हो गई है.

वहीं, जेडटीई की की बिक्री में छह फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि अल्कोटेल, डी-लिंक जैसे अन्य विक्रेताओं के डेटा कार्ड की बिक्री में गिरावट आई है.

Advertisement
Advertisement