30 मार्च को रिलायंस जियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई थी. इसके बाद एक GIF फाइल भी पोस्ट किया गया था. इन दो ट्वीट्स से ऐसा प्रतीत हुआ था कि कंपनी कोई नया प्रोडक्ट लाने जा रही है, जिसका नाम जियो जूस होगा. हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी.
इसके बाद 31 मार्च को फिर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नए जियो जूस के संदर्भ में जानकारी दी गई थी. साथ ही शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया था, 'वक्त है चार्जर और भारी-भरकम पावर बैंक को अलविदा कहने का, पेश है जियो जूस'. साथ में जो वीडियो शेयर किया गया था वो इशारा करती है कि कंपनी शायद अपने ग्राहकों के साथ प्रैंक कर रही है.
इस वीडियो में बताया गया है कि रिलायंस जियो एक नई तकनीक लेकर आने वाली है, जिससे यूजर्स को फोन चार्ज करने के लिए केवल जियो सिम की जरूरत होगी. हालांकि, अब तक ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं बनी है जैसा कि वीडियो में बताया गया है.
साथ ही इस वीडियो को प्रैंक साबित करती है इसकी लॉन्चिंग की तारीख, जोकि 1 अप्रैल 2018 है. साथ ही आज 1 अप्रैल है और लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है. बहरहाल, जियो ने अप्रैल फूल प्रैंक के लिए बैटरी के मुद्दे को चुना जो आमतौर लोगों के लिए सरदर्द बना रहता है.
ये रहा वो वीडियो आप भी देखें-
Time to say goodbye to chargers and heavy power banks. Introducing #JioJuice. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/1YaT5OC5DF
— Reliance Jio (@reliancejio) March 31, 2018
इसके अलावा आपको बता दें, जियो ने प्राइम सब्सक्रिप्शन को सभी पुराने ग्राहकों के लिए 1 और साल के लिए मुफ्त कर दिया है. रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है, उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी. इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड है, यह कब खत्म होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अगर आप जियो के प्राइम मेंबर हैं और 31 मार्च से पहले आपने इसके लिए रजिस्टर किया है तो आपको आगे की सर्विस के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे. स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना है और यहां आपको Complimentary membership दिखेगा और इसकी वैलिडिटी 12 महीने की होगी. जो भी जियो यूजर्स 1 अप्रैल 2018 के बाद प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब करते हैं उन्हें 99 रुपये देना होगा. जो एक साल तक के लिए वैलिड होगा.