रिलायंस जियो के फ्री 4जी इंटरनेट, कॉलिंग और फ्री रोमिंग के बाद अब तैयार हो जाएं कुछ ऐसी सर्विस के लिए जो शायद 4G से ज्यादा जरूरी हैं और लोगों को पसंद भी आएगी. मिला जुला कर रिलायंस 4G देश भर में ठीक ठाक ही चल रहा है, लेकिन स्पीड तो कम जरूर हुई है. फिलहाल वेलकम ऑफर के तहत सभी सर्विस फ्री है तो ग्राहकों को ज्यादा शिकायत भी नहीं है.
बहरहाल कंपनी शायद अब 4G को ठीक करने के बजाए नई सर्विस पर ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है. इन नई सर्विस में सबसे खास 1Gbps स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड देने का दावा है. क्योंकि जहां लोगों को बमुश्किल 1Mbps स्पीड मिलती है वहां 1Gbps यानी 1,024Mbps स्पीड देने का दावा काफी गंभीर है. हालांकि यह संभव है और कई देशों में ऐसा है भी.
आने वाले दिनों में कंपनी वायर्ड ब्रॉडबैंड को लेकर बड़ा ऐलान करेगी. क्योंकि इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और कई लोगो 1Gbps स्पीड से इंटरनेट यूज भी करने का दावा कर रहे हैं.
अगले साल तक कंपनी इन सर्विस की शुरुआत कर सकती है.
फाइबर टू होम (FTTH)
रिलायंस जियो लॉन्च के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जल्दी 'फाइबर टु द होम' (FTTH) की शुरुआत की बात कही थी. इसके तहत मैक्सिमम 1Gbps इंटरनेट स्पीड देने की बात है.
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो फाइबर के प्लान भी जियो मोबाइल जैसे ही आकर्षक होंगे. फोन रैडार की एक खबर में कहा गया है कि सबसे पहले कंपनी फाइबर टु द होम की टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई में करेगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्विस की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए भी जियो मोबाइल की तरह ही 90 दिनों तक का वेलकम ऑफर दिया जाएगा. 90 दिनों बाद 500 रुपये से की शुरुआती कीमत के साथ यह सर्विस शुरू हो जाएगी.
रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को तीन तरह के प्लान मिलेंगे. इनमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं. हालांकि रिपोर्ट से यह साफ नहीं है कि तीनों प्लान काम कैसे करेंगे, लेकिन यह कहा गया है कि दूसरे टैरिफ की तरह यह भी डेटा, स्पीड और कीमत आधारित होंगे.
जियो टीवी के लिए सेट टॉप बॉक्स
JioTV के लिए सेट टॉप बॉक्स जो राउटर की तरह ही काम करेगा. इसके जरिए एक साथ 44 डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे. Jio TV सर्विस के जरिए 350 चैनल देख सकेंगे जिनमें 50 एचडी चैनल होंगे. टीवी के सारे प्रोग्राम सात दिनों तक सेट टॉप बॉक्स में स्टोर रहेंगे. इसके लिए अलग से स्टोरेज की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये जियो के क्लाउड पर सेव होंगे. हालांकि अभी जानकारी पूरी तरह साफ नहीं है लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कई चीजें सामने आएंगी.
जियो मीडिया शेयर ऐप
एक ऐसा ऐप जिसके जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कंटेंट और डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे . ऐसे कई ऐप पहले से हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि कई मायनों में यह ऐप दूसरों से अलग होगा. इसके जरिए एक बार में पांच डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे जिनमें टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप या कंप्यूटर हो सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी वीडियो को मोबाइल में देख रहे हैं तो उसे आप उसी वक्त कंप्यूटर और टीवी में भी एक साथ प्ले कर सकते हैं. जहां से आपने मोबाइल में फिल्म देखनी बंद की है वहीं से लैपटॉप में शुरू भी कर सकते हैं. इसके जरिए कई डिवाइस में रियल टाइम वीडियो चला सकते हैं.
स्मार्ट होम
FTTH के जरिए रिलयांस जियो स्मार्ट होन नाम की सर्विस भी लाने की तैयारी में है. स्मार्ट होम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (iOTA) बेस्ड होगा जिससे घर में फिट किया जा सकता है. इसके जरिए आप घर की सिक्योरिटी सिस्टम, मोशन सेंसर्स, कैमरा, स्पीकर, डोरबेल, स्मोक और फायर डिटेक्टर को मैनेज कर सकते हैं.
पब्लिक वाईफाई
रिलायंस जियो ने आधिकारिक लॉन्च के दौरान जब टैरिफ पेश किया तो उसमें अलग से कुछ जीबी डेटा का प्रवधान किया गया है. यह पब्लिक वाईफाई के जरिए यूज किया जा सकता है. इसके लिए मुंबई के कुछ हिस्सों में टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही दूसरी जगहों पर भी होगी.
यानी जहां जियो का पब्लिक वाईफाई हॉट्सपॉट होगा वहां से जियो सिम यूजर फोन कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं. डेटा आपके टैरिफ से कटेगा, यानी ये फ्री वाला मामला नहीं है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि रिलायंस जियो के दर्जनों ऐप्स हैं. जिनमें फिल्म, म्यूजिक, सिक्योरिटी और क्लाउड स्टोरेज शामिल हैं, लेकिन यूजर्स का मानना है कि ये ऐप रूक रूक कर चलते हैं और स्पीड कम कर देते हैं. ऐसे में नया ऐप और नई सर्विस का रिस्पॉन्स टाइम कैसा होगा कह पाना मुश्किल है.