रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने इस T20 वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में हाई स्पीड फ्री वाई फाई देने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने देश के 6 स्टेडियम में हजारों हाई-स्पीड एक्सेस प्वाइंट इंस्टॉल किए हैं.
कंपनी का दावा है कि इसकी स्पीड काफी तेज होगी और स्टेडियम में आए हुए सभी दर्शक को फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस दिया जाएगा.
इन स्टेडियम में लोगों को मिलेगा फ्री वाई-फाई
स्टेडियम के सभी लोग Jionet को एक्सेस करके फ्री वाई फाई यूज कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप का वाईफाई ऑन करें और Jionet को सेलेक्ट करें- ब्राउजर ओपन करके किसी वेबसाइट को खोलने पर आपको एक लॉग-इन पेज दिखेगा. अगर लॉगइन पेज ना दिखे तो आप ब्राउजर के एड्रेस बार में jionet.jio.in टाइप कर सकते हैं.
- लॉग इन पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरिफिकेशन कोड के लिए रिक्वेस्ट भेजना होगा.
- आपके मोबाइल पर SMS के जरिए वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसे लॉग-इन पेज में एंटर करके वेरिफाई करना है. इसके बाद आपके डिवाइस में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलना शुरू हो जाएगा.
आधे घंटे तक इंटरनेट ना यूज करने पर खुद से खुद से लॉग आउट हो जाएगा और आपको फिर से OTP मंगानी होगी. यह सिर्फ 24 घंटे के लिए ही वैलिड होगा. इसके बाद यूजर को दोबारा OTP के लिए रिक्वेस्ट करना होगा.