scorecardresearch
 

Jio के इन प्लान्स पर मिल रहा है कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए नए कैशबैक ऑफर को पेश किया है. जो यूजर्स 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने वाला प्लान खरीदेंगे उन्हें अब 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिल रहा है कैशबैक
  • HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स उठाएं फायदा
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए नए कैशबैक ऑफर को पेश किया है. जो यूजर्स 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने वाला प्लान खरीदेंगे उन्हें अब 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. ध्यान रखें ये ऑफर ब्रॉन्ज प्लान को सब्सक्राइब करने वाले ग्राहकों के लिए नहीं है.

जियो के ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स उठा पाएंगे. रिलायंस जियोफाइबर प्लान्स फिलहाल ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड और प्लैटिनम रेंज में ऑफर किए जाते हैं. फिलहाल ये ऑफर ब्रॉन्ज प्लान के अलावा बाकी सभी प्लान्स के लिए है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको HDFC कार्ड्स को पेमेंट के लिए चुनना होगा. इसके बाद कैशबैक आपके अकाउंट में 90 दिनों के भीतर पहुंच जाएगा. ध्यान रहे भले ही ब्रॉन्ज प्लान ईयरली रिचार्ज ऑप्शन के साथ आता है, लेकिन ये ऑफर में शामिल नहीं है.

Advertisement

रिलायंस जियोफाइबर सर्विस की शुरुआत अगस्त में हुई थी. हालांकि इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग 5 सितंबर को की गई थी. इस सर्विस की शुरुआत 100mbps की बेस स्पीड से होती है. इसे ग्राहक 699 रुपये में अपना सकते हैं. साथ ही कंपनी एक कॉम्प्लिमेंट्री HD TV सेट और फ्री लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग भी देती है. इसके अलावा कंपनी ने EMI सर्विसेज के लिए बैंकों के साथ साझेदारी की भी घोषणा की थी. इससे यूजर्स बड़े लॉन्ग-टर्म प्लान्स के लिए सब्सक्राइबर कर सकते हैं और इसके बावजूद मंथली बेसिस पर पेमेंट कर सकते हैं.

लॉन्च होने के कुछ महीनों बाद अब ये साफ है कि जियो की इस सर्विस को बाजार से कुछ ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इसी वजह से कंपनी नए-नए ऑफर्स निकाल रही है. इस सेवा में लोगों की दिलचस्पी ज्यादा नहीं होने की वजह ये है कि लोगों ने जियो से टेलीकॉम सेक्टर जैसे किसी पैकेज की उम्मीद की थी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.  

Advertisement
Advertisement