गैजेट्स की दुनिया में रोज-रोज नई चीजें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब धूम मचाने आ रहा है एंड्रॉयड बेस्ड मिनी-पीसी एंड्रॉयड बेस्ड मिनी-पीसी. यह Android डेस्कटॉप की तरह काम करेगा.
कीमत हैरान कर देने वाली
इसकी कीमत बिल्कुल हैरान कर देने वाली है. 2,000 रुपये से भी कम. मतलब मात्र 2000 रुपये में पर्सनल कंप्यूटर इस्तेमाल करने का एहसास . इसे चीन की कंपनी Jide Tech ने डेवलप किया है. मार्केट में जल्द ही रीमिक्स मिनी एंड्रॉयड बेस्ड मिनी-पीसी उपलब्ध होने वाला है.
यूजर फ्रेंडली फ़ीचर
इसे कस्टमाइज करके यूज़र के लिए कई डेस्कटॉप फ़ीचर उपलब्ध कराए गए हैं. जैसे कि टास्कबार और मल्टी-विंडो मल्टी टास्किंग. Remix OS को इस्तेमाल करने के लिए माउस व कीबोर्ड की जरूरत पड़ेगी और साथ में एक बड़े स्क्रीन की भी. यह एंड्रॉयड पर बेस्ड है, इसलिए यूज़र अपने काम के लिए ज्यादातर एंड्रॉयड ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
1GB वर्जन 20 डॉलर में
शुरुआत में ऑर्डर करने वाले कंज्यूमर्स के लिए Remix का 1 GB वर्ज़न सिर्फ 20 डॉलर यानी करीब 1,275 रुपये में उपलब्ध होगा. वैसे, यह हर किसी के लिए 30 डॉलर यानी करीब 1,800 रुपये में उपलब्ध होगा. 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वाला वर्ज़न 40 डॉलर यानी करीब 2,500 रुपये में ख़रीद सकते हैं.
लोगों के लिए काफी कारगर
इसे डिजायन करने वाली कंपनी का कहना है कि आज की तारीख में ज्यादातर लोग सिर्फ ईमेल पढ़ने और यूट्यूब वीडियो देखने के लिए पैसा खर्च रहे हैं. अगर आप को एक बेसिक कंप्यूटर की जरूरत है, तो इसके लिए कई हज़ार खर्चने की क्या जरूरत?
डिलिवरी के लिए खास तैयारी
इस डिवाइस की डिलिवरी को लेकर भी कंपनी ने खास तैयारी की है. दावा किया गया है कि Remix दुनिया के किसी भी शहर में अक्टूबर 2015 तक डिलीवर कर दिया जाएगा. अगर कंपनी ऐसा करने में सफल होती है, तो Remix Mini डेस्कटॉप डिवाइस आपके लिए कंप्यूटिंग को आसान बना देगा.