scorecardresearch
 

रिपब्लिक डे 2020: Twitter ने पेश किया खास इमोजी, इस हैशटैग के साथ करें ट्वीट

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्विटर ने स्पेशल ट्राई कलर इंडिया गेट इमोजी को पेश किया है. ट्विटर यूजर्स अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उर्दू, तेलुगु, तमिल, गुजराती, गुरुमुखी, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषाओं में ट्वीट कर सकेंगे.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • ट्विटर ने पेश किया खास ट्राई कलर इंडिया गेट इमोजी
  • ये इमोजी 30 जनवरी, 2020 तक लाइव रहेगा

भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्विटर ने स्पेशल ट्राई कलर इंडिया गेट इमोजी लॉन्च किया है. देशभर में कल यानी 26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. जारी किए गए इमोजी में इंडिया गेट को केसरिया, सफेद और हरे कलर में रंगा हुआ देखा जा सकता है. इस इमोजी तब नजर आएगा जब यूजर्स  #RepublicDay, #RepublicDayIndia और #RDay71 जैसे हैशटैग टाइप करेंगे.

ये भी पढ़ें: ऑफर: Xiaomi का 32-इंच स्मार्ट TV मिल रहा है 11,999 रुपये में

न्यूज एजेंसी IANS ने ट्विटर इंडिया के हवाले से जानकारी दी है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 25 जनवरी यानी आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान ट्विटर के नए रिपब्लिक डे इमोजी के साथ ट्वीट करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रपति का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @rashtrapatibhvn है.

Advertisement

Twitter का रिपब्लिक डे इमोजी पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया है और ये 30 जनवरी, 2020 तक लाइव रहेगा. अंग्रेजी के अलावा ये इमोजी तब भी दिखाई देगा जब यूजर्स हिंदी, बंगाली, उर्दू, तेलुगु, तमिल, गुजराती, गुरुमुखी, कन्नड़, मलयालम और मराठी सहित दस दूसरी भाषाओं में ट्वीट करेंगे. उदाहरण के तौर पर यूजर्स हिंदी में  #गणतंत्रदिवस टाइप कर सकते हैं. इससे ट्विटर का रिपब्लिक डे इमोजी उनके ट्वीट में नजर आने लगेगा.

republic-day_012520015552.jpg

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी तक चलेगी Flipkart की गैजेट सेल, उठाएं बड़ी छूट का फायदा

ये पहली बार नहीं है जब  भारत में ट्विटर पर रिपब्लिक डे इमोजी नजर आ रहा है. साल 2016 में पहली बार 25 जनवरी को ट्विटर का रिपब्लिक डे इमोजी लाइव आया था. तब ये यूजर्स द्वारा हैशटैग #RepublicDay टाइप करने पर नजर आ रहा था. आपको बता दें हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत 10am से होगी.

Advertisement
Advertisement