scorecardresearch
 

13 साल से कम उम्र के बच्चे देखते हैं यूट्यूब

एक रिसर्च में पाया गया है कि भारत में टीनेजर्स में इंटरनेट यूज करने की लत तेजी से बढ़ रही है. इस रिसर्च में कुछ हैरान कर देने वाले आंकड़े भी हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंटरनेट यूज को लेकर किए गए एक ताजा रिसर्च में खुलासा हुआ है कि 13-17 साल के देश के 95 फीसदी लोग इंटरनेट यूज करते हैं. इस रिसर्च के मुताबिक 13 साल से कम उम्र के बच्चे रोजाना यूट्यूब यूज करते हैं. हैरानी की बात यह है कि यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है.

एसोचैम द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, देश के 81 फीसदी टीन किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय हैं, जिनमें से कम से कम 72 फीसदी टीन दिन में एक बार से ज्यादा इसका यूज करते हैं.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स यूज करने वाले टीन्स में 65 फीसदी की उम्र 13 साल से कम है, और उनमे से 76 फीसदी बच्चों के यूट्यूब पर अपने अकाउंट हैं. इनमे से 51 फीसदी के पास स्मार्टफोन भी हैं.

Advertisement

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत का कहना है कि देश के करीब एक तिहाई बच्चे लैपटॉप यूज करते हैं और 32 फीसदी बच्चे अपनी पसंददीदा वेबसाइट देखने के लिए टैबलेट का उपयोग करते हैं.

'दुखद हैं आंकड़े'

रावत ने बताया, "रिसर्च के आंकड़े दुखद और चिंताजनक हैं. यूट्यूब पर अकाउंट खोलने के लिए 18 वर्ष न्यूनतम आयु निर्धारित है, लेकिन परिजनों की अनुमति से पांच वर्ष का छोटा बच्चा भी इसका उपयोग कर सकता है.'इस सर्वेक्षण में यूट्यूब का इस्तेमाल करने के मामले में लखनऊ सबसे ऊपर और दिल्ली-एनसीआर दूसरे स्थान पर रहा.

एसोचैम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष बी. के. राव ने कहा, 'सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने के बारे में बच्चे सही फैसला नहीं ले पाते, जिसकी वजह से बच्चों को साइबर बुलीज का शिकार होने का खतरा होता है'

Advertisement
Advertisement