scorecardresearch
 

रिसर्च का दावा: सालाना 2 हजार सेल्फी लेते हैं युवा

दुनियाभर में सेल्फी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि आज के युवा औसतन सालाना कितनी सेल्फी लेते हैं. एक नए अध्ययन के मुताबिक, युवा साल भर में दो हजार सेल्फी लेते हैं.

Advertisement
X
सेल्फी के बढ़ते ट्रेंड को लेकर नए शोध हो रहे हैं
सेल्फी के बढ़ते ट्रेंड को लेकर नए शोध हो रहे हैं

दुनियाभर में सेल्फी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि आज के युवा औसतन सालाना कितनी सेल्फी लेते हैं. एक नए अध्ययन के मुताबिक, युवा साल भर में दो हजार सेल्फी लेते हैं.

metro.co.uk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेल व लिनिएज लैब के अध्ययन में पाया गया है कि नई पीढ़ी औसतन छह सेल्फी प्रतिदिन लेती है. इस रिसर्च के लिए रिसर्चर्स ने 18 साल के एक हजार अमेरिकी की फोटोग्राफी की आदत को लेकर उनका इंटरव्यू किया.

यह भी पढ़ें: सेल्फी के दीवानों के लिए Selfie Spoon


लगभग 50 फीसदी प्रतिभागियों यह माना किया कि वे कम से कम एक सेल्फी रोजाना लेते हैं. बाकी में से कुछ ने कहा कि वे सप्ताह में एक सेल्फी या हर दो दिन में सेल्फी लेते है . वहीं फोन का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि वे एक दिन में कम से कम छह सेल्फी लेते हैं.

दिलचस्प बात यह है कि 18-24 आयुवर्ग के औसतन युवा जो तस्वीरें लेते हैं, उनमें से 16 फीसदी सिर्फ सेल्फी होती हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement