तकनीक के इस युग में स्मार्टफोन बाजार ने खूब तरक्की की है. लेकिन इसके साथ ही आपका टीवी भी अब स्मार्ट हो चुका है. जी हां, एंड्रॉयड तकनीक और वेब से जुड़ने के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां टीवी के शेप और डिजाइन में बदलाव की तैयारी कर रही हैं. इसके तहत LG curved OLED लेकर आई है.
कंपनी का दावा है कि कर्व्ड स्क्रीन की टेक्नोलॉजी टीवी देखने के अनुभव को बदलकर रख देगी. खास बात यह है कि इस सेक्शन की टीवी का स्क्रीन साइज भी काफी बड़ा रखा गया है.
क्या और कैसा है curved OLED टीवी देखिए रिव्यू वीडियो...