scorecardresearch
 

#RelianceJio लॉन्च, SMS, इंटरनेट और रोमिंग से लेकर वॉयस कॉल तक सब फ्री

कंपनी के मुताबिक इसके सिर्फ एक सर्विस का पैसा लगेगा और इसके तहत वॉयस कॉल पूरी तरह से फ्री होंगे. रोमिंग चार्ज पूरी तरह से खत्म

Advertisement
X
रिलायंस स्टोर पर लाइन लगा कर लोग सिम खरीद रहे हैं
रिलायंस स्टोर पर लाइन लगा कर लोग सिम खरीद रहे हैं

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के आधिकारिक लॉन्च के दौरान कई बड़े ऐलान करके देश भर के लोगों को चौंका दिया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वॉयस कॉलिंग के लिए पैसे देने की वक्त खत्म हो गया है. यानी अब देश भर में वॉयस कॉलिंग के लिए पैसे नहीं देने होंगे.

 उन्होंने 4G LTE की खासियत बताई और कहा कि यह भारत का पहला नेटवर्क है जो सिर्फ 4G LTE सपोर्ट करता है. VoLTE के जरिए कॉलिंग में लोगों को अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा.

कंपनी के मुताबिक ऑन डिमांड वीडियो सर्विस के जरिए कोई भी टीवी शो नहीं छूटेगा. जियो सिनेमा के जरिए एचडी फिल्में देखी जा सकती हैं. इसमें 1 लाख से ज्यादा टीवी शो हैं. इसके अलावा जियो म्यूजिक, मैग्जीन और जियो पेपर के बारे में बताया है.

Advertisement

- 31 दिसंबर 2016 तक सभी लोगों के लिए जीयो की सभी सर्विसेज फ्री मिलेंगी.

इसकी ज्यादातर सर्विसेज जियो यूजर्स को अगले साल दिसंबर तक फ्री मिलेंगी.

- अब जियो सिम लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होगी. जल्द

- कंपनी ने शुरू किया है E-KYC सिस्टम. फिलहाल तमाम सर्विस पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. अगले सप्ताह से यूजर्स जियो स्टोर से 15 मिनट में सिम ले सकेंगे.

कंपनी के मुताबिक इसके सिर्फ एक सर्विस का पैसा लगेगा और इसके तहत वॉयस कॉल पूरी तरह से फ्री होंगे. रोमिंग चार्ज पूरी तरह से खत्म

- सिर्फ 50 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा

Advertisement
Advertisement