scorecardresearch
 

रिंगो एप ने शुरू की भारत में वॉयस कॉलिंग, 19पैसे/मि. रहेगा लोकल व एसटीडी का रेट

इंटरनेशनल वॉयस कॉलिंग एप Ringo ने भारत में सस्ती दर पर लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. इस एप के जरिए यूजर देश भर में मोबाइल और लैंडलाइन पर 19 पैसे प्रति मिनट के रेट पर कॉल कर सकते हैं. दरें घटाने के लिए अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा.

Advertisement
X
इस एप पर कॉल रेट कम करने के लिए अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा
इस एप पर कॉल रेट कम करने के लिए अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा

इंटरनेशनल वॉयस कॉलिंग एप Ringo ने भारत में सस्ती दर पर लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. इस एप के जरिए यूजर देश भर में मोबाइल और लैंडलाइन पर 19 पैसे प्रति मिनट के रेट पर कॉल कर सकते हैं. दरें घटाने के लिए अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा.

वॉयस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) पर चलने वाले इस एप को यूज करने के लिए इसे एंड्रॉयड के प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. दूसरे VoIP एप की तरह यह मोबाइल इंटरनेट की बजाय कॉलिंग के लिए टेलीफोन नेटवर्क का यूज करता है जिसकी वजह से इंटरनेट स्लो होने पर भी कॉल ड्रॉप की समस्या नहीं होगी.

इस एप को पहली बार डाउनलोड करने पर सभी यूजर्स को 50 लोकल और एसटीडी मिनट फ्री दिए जाएंगे. साथ ही अगर आप इसे अपने दोस्त को रेफर करेंगे तो आपको 50 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे.

रिंगो के सीईओ भविन तुरखिया ने कहा, 'हमारे लोकल और एसटीडी कॉल रेट भारत की अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं और इसके लिए यूजर्स को अलग से कोई प्लान भी नहीं लेना होगा.'

Advertisement
Advertisement