scorecardresearch
 

चरस की जानकारी नहीं हटाने पर रूस ने बैन किया विकिपीडिया, विरोध के बाद हटाया बैन

रूस की एक अदालत ने विकिपीडिया से भारतीय ड्रग्स चरस की जानकारी वाला रूसी विकिपीडिया वेब पेज को हटाने का आदेश दिया था. विकिपीडिया के मना करने पर रूस ने किया था विकिपीडिया बैन.

Advertisement
X
Wikipedia
Wikipedia

रूस की एक अदालत ने विकिपीडिया से भारतीय ड्रग्स चरस की जानकारी वाला रूसी विकिपीडिया वेब पेज को हटाने का आदेश दिया था. उस आदेश के जवाब में विकिपीडिया ने चरस आर्टिकल को डिलीट या एडिट करने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद रूस से पूरी विकिपीडिया की वेबसाइट को ही ब्लॉक कर दिया गया. हंगामा बढ़ते ही रूस ने विकिपीडिया से बैन वापस ले लिया.

Advertisement

यह बैन मुश्किल से कुछ घंटों के लिए रहा. रूस से विकिपीडिया ब्लॉक होते ही इंटरनेट पर लोगों में काफी बवाल मचना शुरू हो गया. बवाल को बढ़ता देख रूस ने आनन फानन में विकिपीडिया से ब्लॉक खत्म किया.

गौरतलब है कि रूसी इन दिनों सराकार इंटरनेट की स्वतंत्रता पर लगाम लगाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. ऐसे में विकिपीडिया के बैन होने से लोग सकते में आ गए और विरोध जताना शुरू कर दिया. जबतक यह मुद्दा मीडिया में आता, रूसी सरकार ने विकिपीडिया से बैन हटाना बेहतर समझा.

दरअसल रूस में एक कानून पास हुआ है जिसके तहत इंटरनेट पर किसी भी तरह के ड्रग्स और आत्महत्या संबंधित कंटेट वाली वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया जाता है.

देखें ट्वीट

Advertisement
Advertisement