रूस की एक अदालत ने विकिपीडिया से भारतीय ड्रग्स चरस की जानकारी वाला रूसी विकिपीडिया वेब पेज को हटाने का आदेश दिया था. उस आदेश के जवाब में विकिपीडिया ने चरस आर्टिकल को डिलीट या एडिट करने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद रूस से पूरी विकिपीडिया की वेबसाइट को ही ब्लॉक कर दिया गया. हंगामा बढ़ते ही रूस ने विकिपीडिया से बैन वापस ले लिया.
यह बैन मुश्किल से कुछ घंटों के लिए रहा. रूस से विकिपीडिया ब्लॉक होते ही इंटरनेट पर लोगों में काफी बवाल मचना शुरू हो गया. बवाल को बढ़ता देख रूस ने आनन फानन में विकिपीडिया से ब्लॉक खत्म किया.
गौरतलब है कि रूसी इन दिनों सराकार इंटरनेट की स्वतंत्रता पर लगाम लगाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. ऐसे में विकिपीडिया के बैन होने से लोग सकते में आ गए और विरोध जताना शुरू कर दिया. जबतक यह मुद्दा मीडिया में आता, रूसी सरकार ने विकिपीडिया से बैन हटाना बेहतर समझा.
दरअसल रूस में एक कानून पास हुआ है जिसके तहत इंटरनेट पर किसी भी तरह के ड्रग्स और आत्महत्या संबंधित कंटेट वाली वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया जाता है.
देखें ट्वीट
They did it. Wikipedia now blocked in Russia. pic.twitter.com/kr1ylK6K1S
— Simon Kruse (@crusoes) August 24, 2015