स्मार्टफोन बाजार में अपनी धाक जमा चुकी सैमसंग की नजर अब टैबलेट बाजार पर है. इसके तहत बजट सेग्मेंट में बेहतर टेक्नोलॉजी की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए कंपनी जल्द ही Galaxy Tab 4 लेकर आ रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी Tab 4 की तीन सीरीज लॉन्च करने वाली है जो Galaxy Tab4 7.0, Galaxy Tab4 8.0 और Galaxy Tab4 10.1 के नाम से रिलीज होगी.
कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग 2014 के मध्य में Tab 4 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
क्या है खास
सैमसंग Tab4 की तीनों सीरीज में लगभग कॉमन फीचर्स होंगे. ये सभी टैबलेट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट से लैस होंगे, जबकि इनमें 1.2 Ghz quad-core प्रोसेसर और 1.5GB RAM लगा होगा. इसके साथ ही Tab4 में 3 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इनमें 10.1 इंच वाले Tab4 में 3जी की सुविधा भी होगी.
और क्या कुछ होगा Tab4 में-
स्क्रीन- WXGA (1280x800 resolution)
वाई-फाई- 802.11n
ब्लूटूथ- 4.0
मेमोरी- 7.0 टैब में 8GB/16GB की इनबिल्ट मेमोरी होगी और यह 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. 8.0 और 10.1 Tab 4 में 16GB इनबिल्ट मेमोरी होगी और इसे microSD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
बैटरी- 10.1 इंच वाले Tab4 में 6800mAh की बैटरी होगी, जबकि 7.0 और 8.0 इंच वाले Tab4 में 4450mAh की बैटरी होगी.
ओएस- एंड्रॉयड 4.4 KitKat
कैमरा- 3 MP रियर कैमरा और 1.3 MP फ्रंट कैमरा
कलर- ब्लैक और व्हाइट